मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की आनलाइन बैठक 20 सितंबर को, यौन शोषण रोकथाम नीति को दी जायेगी मंजूरी!

01:57 PM Sep 07, 2021 IST

नयी दिल्ली, 7 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद की 20 सितंबर को होने वाली बैठक में यौन शोषण रोकनाथ नीति को मंजूरी दी जायेगी और घरेलू क्रिकेटरों के मुआवजे के पैकेज पर बात होगी जिसमें पहले ही काफी विलंब हो चुका है। अभी तक यौन शोषण की शिकायतों से निपटने के लिये बोर्ड की कोई नीति नहीं थी। सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के बाद बोर्ड ने आंतरिक समिति बनाई। जोहरी को आरोपों के कारण इस्तीफा देना पड़ा था। पिछली बार 20 जून को हुई बैठक की ही तरह इस बार ही कोरोना महामारी के कारण प्रभावित 2020-21 सत्र के लिये घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजा देने पर भी बात की जायेगा। पहली बार पिछले साल रणजी ट्रॉफी नहीं खेली गई जिससे खिलाड़ियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। बोर्ड ने मुआवजे का पैकेज तैयार करने के लिये एक कार्यसमूह का गठन किया था लेकिन उसकी अभी तक बैठक नहीं हुई है। उसकी बैठक शीर्ष परिषद की बैठक से पहले होगी और क्रिकेटरों को उम्मीद है कि जल्दी ही फैसला ले लिया जायेगा। महिला क्रिकेटरों के लिये मुआवजे पर भी बात होगी। यह एजेंडे का तीसरा प्वाइंट होगा। बैठक आनलाइन होगी क्योंकि पदाधिकारी 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के बाकी सत्र के लिये यूएई में होंगे। टी20 विश्वकप की तैयारियों पर भी बात की जायेगी जो 17 अक्तूबर से यूएई में खेला जाना है।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
आनलाइनजायेगीपरिषदबीसीसीआईमंजूरीरोकथामशीर्षसितंबर