मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सैनिक की डीपी लगा कर हजारों की आॅनलाइन ठगी

07:29 AM Jan 18, 2024 IST

राजपुरा, 17 जनवरी (निस)
मोबाइल पर सैनिक की डीपी लगाकर आनलाइन ठगी करने वाला गिरोह राजपुरा में इन दिनों काफी सरगर्म है। शातिर ठग ने राजपुरा के एक फोटोग्राफर से हज़ारों रूपये की ठगी कर डाली। जब पीड़ित ने पुलिस की धमकी दी तो उक्त व्यक्ति ने पहले तो रूपये रूपये वापस करने की बात कही लेकिन बाद में वह जान से मारने की धमकियां देने लगा। मामले की शिकायत साइबर सैल पटियाला के अलावा सिटी पुलिस राजपुरा को भी दे दी गई है। ठगी का शिकार बने दीपक शर्मा बताया कि उसकी ट्रंक बाजार में फोटोग्राफी की दुकान है। 10 जनवरी को एक व्यक्ति ने फोन पर उसे बताया कि उसका नाम प्रवीन कुमार है और सैनिक है। उसकी पत्नी नजदीक ही योगा क्लास लगाने आती है, उसे चीफ आफ डिफेंस स्टाफ रहे स्वर्गीय विपिन रावत की दस बड़ी फोटो बनवानी है। 10 फोटो का 6 हजार रुपये तय हो गया। आर्मी सिस्टम का हवाले देते हुए उसने कहा कि पेमेंट आनलाइॅन होगी। आर्डर मिलने पर दीपक शर्मा ने विपिन रावत की 10 बड़ी फोटो बना दी। फोटो बन जाने पर ठग ने बोला पहले पेटीएम भेजो ताकि पेमेंट कर सकूं, लेकिन थोड़ी देर बाद ठग ने कहा कि पेटीएम से पेमेंट नहीं जा रही इसलिये गूगल पर 20 रुपये भेज दो। बाद में दीपक शर्मा को पेमेंट के नाम पर ऐसा उलझाया कि दीपक शर्मा के खाते से 10 हजार रुपये निकलवा लिये। इतना ही नहीं उसकी दुकान पर आयी एक टीचर मीनाक्षी का फोन लेकर पेमेंट करने की कोशिश की, लेकिन ठग ने टीचर के खाते से भी 24480 रुपये उड़ा लिये। इस सम्बंध में एसएचओ सिटी प्रिंसप्रीत सिंह भट्टी ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement