ऑनलाइन धाेखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
पानीपत, 26 नवंबर (हप्र)
थाना साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 8 मोबाइल फोन, 30 सिम, 22 क्रेडिट व डेबिट कार्ड और 6 मोहर बरामद की गई है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गांव नौल्था के उमेद सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके अमेजोन के अकाउंट का पासवर्ड आईडी चेंज करके किसी ने उसके अकाउंट से 5.70 लाख रुपये निकाल लिये गये। उसके लिये फेक जी-मेल आईडी व फर्जी सिम कार्ड का प्रयोग किया गया। थाना साइबर क्राइम प्रभारी एसआई अजय की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश निवासी छोटी पिपली के पास, सीकर, राजस्थान को 25 नवंबर को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया।