अध्यापकों के साथ छात्रों की भी लगेगी आनलाइन हाजिरी
सोलन, 1 फरवरी (निस)
स्कूलों में अध्यापकों के साथ अब विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी लगना शुरू हो गया है। यह हाजिरी विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके पोर्टल) पर लगाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने इस पोर्टल पर सभी हाजिरी को सौ फीसदी लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इन दिनों जिला सोलन में विंटर वेकेशन वाले स्कूल छुट्टियां के चलते बंद हैं और केवल गर्मी की छुट्टियों वाले स्कूल ही चल रहे हैं। शिक्षा विभाग ने नए सत्र से इसे पूरी तरह से लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार स्कूलों का निरीक्षण और अन्य जानकारी के लिए आधुनिक विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) को शुरू किया है। इसमें सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यालयों का पूरा रिकॉर्ड अपलोड होगा। प्रत्येक छात्र का अलग से डाटाबेस तैयार किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों की हाजिरी समेत अन्य गतिविधियों की रिपोर्ट भी ऑनलाइन अपलोड होगी। वर्तमान में बायोमिट्रिक और वीएसके दोनों माध्यम से अध्यापकों की हाजिरी लग रही है। वहीं अब विद्यार्थियों की हाजिरी भी इसमें शुरू कर दी है। इसके लिए एक फॉर्मेट बनाया गया है जिसमें प्रत्येक छात्र और अध्यापकों से जुड़ी हुई करीब 35 जानकारियां मांगी गई है। पहली से 12वीं कक्षा तक प्रत्येक छात्र के अलग-अलग निर्धारित फॉर्मेट में यह जानकारी दी जाएगी। इससे प्रत्येक छात्र की मॉनिटरिंग भी होगी। छात्रों की हाजिरी, गैर हाजिरी, स्कूल छोड़ने की जानकारी भी इसमें दर्ज करनी होगी। शिक्षा सचिव समेत शिक्षा मंत्री इसकी समीक्षा ऑनलाइन कभी भी कर सकते हैं।
उप जिला शिक्षा अधिकारी जिला सोलन राजकुमार पराशर ने बताया कि विद्या समीक्षा केंद्र के तहत कार्य शुरू हो गया है, जिसमें अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी लगनी शुरू हो गई है। जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसमें उन्हें वीएसके पोर्टल पर सौ फीसदी हाजिरी लगाने को कहा गया है। जिसकी सीधी समीक्षा ऑनलाइन शिक्षा सचिव समेत शिक्षा मंत्री भी कर रहे हैं।