For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

07:00 AM Jul 23, 2024 IST
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
Advertisement

नारनौल (निस) : नवोदय विद्यालय समिति की ओर से महेन्द्रगढ़ सहित देश भर के 653 स्कूलों में सत्र-2025-26 में कक्षा 6 में दाखिले की
प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन
शुरू हो गए हैं। इच्छुक छात्र 16 सितंबर तक एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर दिए गए लिंक पर जाकर पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि महेन्द्रगढ़ जिले के किसी भी सरकारी व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवी में शैक्षणिक सत्र-2024-25 में अध्ययनरत होना चाहिए। अभ्यर्थी का आधार कार्ड जिला महेन्द्रगढ़ का हो, अभ्यर्थी ने किसी भी सरकारी व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा तीसरी एवं चौथी में पूर्ण शैक्षणिक सत्र में अध्ययन किया हो तथा उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए 75 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं तथा एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति व दिव्यांगों के लिए सरकार के नियमों के अनुरूप आरक्षण का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि कक्षा छठी में अधिकतम 80 विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाता है। प्राचार्य ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा पूर्णतः निशुल्क, सह-शिक्षा, आवासीय विद्यालय है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×