मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त निपटारा योजना

07:40 AM Sep 25, 2024 IST

चंडीगढ़ (हप्र) : पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज औद्योगिक, घरेलू और व्यापारिक सहित सभी उपभोक्ताओं के लिए बकाया राशियों का निपटारा करने के लिए पंजाब राज्य पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) द्वारा तीन महीने के लिए एकमुश्त निपटारा योजना (ओटीएस) का ऐलान किया। यह योजना सभी उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी, चाहे उनका कनेक्शन चालू हो या काटा गया हो। यहां जारी प्रेस बयान में बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि यह योजना बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसके तहत 22 दिसंबर तक बकाया निपटान के लिए आसान शर्तों की पेशकश की गई है। ओ.टी.एस. योजना के तहत, मौजूदा 18 प्रतिशत मिश्रित ब्याज के मुकाबले बकाया डिफॉल्टिंग राशि पर 9 प्रतिशत का साधारण ब्याज और न्यायालयी मामलों में शामिल उपभोक्ताओं के लिए 10 प्रतिशत का साधारण ब्याज वसूला जाएगा।

Advertisement

Advertisement