मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देश में एक हजार तालाबों का होगा जीर्णोद्धार

07:33 AM Nov 26, 2024 IST
पानीपत में सोमवार को पंचायत विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये। -वाप्र

पानीपत, 25 नवंबर (वाप्र)
पंचायत विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 दिसंबर का कार्यक्रम सफल रहेगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्काईलार्क मोर्टल में अधिकारियों से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता का बड़ा हिस्सा है। युवाओं के लिए गांवों में 250 ओपन जिम खोले जाएंगे ताकि वे स्वस्थ रहे और अच्छा विचार लेकर अपने मिशन को मजबूत बनाएं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार देने के उदे्ï्दश्य से दिसम्बर माह में पानीपत में ही मेगा रोजगार मेला आयोजित करेगी। इस मेले में बड़े-बड़े उद्योगों के मालिकों को बुलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया जा सके। सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस काबिल बनना है ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सके इसको लेकर प्रदेश के 1 हजार गांव में लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि 6500 से ज्यादा गांवों में महिलाओं के लिए सांस्कृतिक केंद्रों की शुरुआत राज्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि 1000 संस्कृति केंद्र अगले साल तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 19 हजार तालाब हैं। पहले चरण में एक हजार तालाबों का सुधारीकरण व सौंदर्यकरण किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तालाबों के साथ अच्छी बैठने की व्यवस्था की जाएगी। फूलों को लगाया जाएगा एक अच्छा तालाब कैसे बनता है इसका नजारा प्रदेश भर में बहुत जल्द दिखाई देगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक हजार गांवों की फिरनियों को पक्का किया जाएगा व स्ट्रीट लाइट की विशेष व्यवस्था की जाएगी। गांव में भी शहरों जैसा माहौल हो इसकी व्यवस्था हरियाणा सरकार ने शुरू की है। जो वायदे किए थे उनको समय रहते पूरा किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement