मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगे एक हजार पुलिस कर्मी

11:41 AM Nov 15, 2024 IST
समालखा में बृहस्पतिवार को निरंकारी संत समागम से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी। -निस

विनोद लाहोट/निस
समालखा,14 नवंबर
गांव भोड़वाल माजरी स्थित संत निरंकारी मिशन की ओर से 16 से 19 नवम्बर तक आयोजित होने वाले 77वें समागम समारोह में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को निरंकारी संस्था के काऑर्डिनेटर्स व पुलिस अधिकारियों के साथ समागम स्थल पर बैठक ली और सुरक्षा के संबंध में विशेष रूप से सावधानी बरतने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बताया गया है कि संत समागम में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि निरंकारी संत समागम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। समागम में व्यवस्था बनाए रखने में तैनात पुलिस अधिकारी व काऑर्डिनेटर्स एक दूसरे के साथ मेलजोल बनाकर रखें। समागम स्थल के प्रवेश द्वार पर मुस्तैदी के साथ गहनता से चेकिंग करें। समागम स्थल पर सभी पुलिसकर्मी व काऑर्डिनेटर्स आईकार्ड लगाकर रखें।
भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन व जीटी रोड स्थित फुटओवर ब्रिज पर क्षमता से ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं को एक साथ प्रवेश न करने दें। सुरक्षा के सभी मानकों की पालना करें। समागम स्थल पर संस्था की और बनाए गए कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी रखे। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की और से समागम स्थल सहित आस पास के क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किये गए है। एसपी ने कहा कि वाहन चालक जीटी रोड पर निर्धारित स्टैंड पर ही वाहनों को रोके जिससे कि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और श्रद्वालूओं को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
समागम स्थल पर बैठक के दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स, समालखा के उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी, संत निरंकारी संस्था कोर्डिनेटर जोगिंद्र सुखीजा, रिटायर्ड कर्नल हरविंद्र गुलेरियां इंचार्ज सुरक्षा व काफी संख्या में वॉलंटियर्स व पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।

Advertisement

4 जिप्सी पर एलएमजी मशीनगन भी लगायी

एसपी ने कहा कि संत निरंकारी समागम स्थल पर एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे। इनमें 30 इंस्पेक्टर और 8 डीएसपी का नेतृत्व रहेंगा। वर्दी के साथ साथ सिविल पश्चात में भी पुलिकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस की 4 जिप्सी पर एलएमजी मशीनगन लगा दी गई है। 49 मोर्चो पर बनाए गए है और प्रत्येक पर 2 जवान हथियार व दूरबीन से लैस तैनात रहेंगे। 5 पीसीआर व 9 राइडर निरंतर गश्त पर रहेंगी। 4 ब्लाक में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। वाहनों के लिए 5 पार्किग बनाई गई है। इसके साथ ही समागम स्थल पर बनाए गए कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। पुलिस और समागम कमेटी के सदस्य मिलकर कंट्रोल रूम की व्यवस्था संभालेंगे।

Advertisement
Advertisement