मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आचार संहिता उल्लंघन की एक हजार शिकायतें, सिरसा-फरीदाबाद से सर्वाधिक

08:46 AM Aug 31, 2024 IST

चंडीगढ़, 30 अगस्त (ट्रिन्यू)
चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव में आचार संहित की उल्लंघना करने वालों से सख्ती से निपट रहा है। आयोग की ओर से सत्ता पक्ष के दो मंत्री, तीन विधायकों और पूर्व मंत्री सहित कई लोगों को नोटिस भेजा है। अभी तक चुनाव आयोग के सीविजल एप पर तकरीबन एक हजार शिकायतें आई हैं। हरियाणा में पहली अक्तूबर को मतदान होगा। मतदान से पहले आयोग विधानसभाओं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।
आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना पर तुरंत नोटिस थमाए जा रहे हैं। अभी तक चुनाव आयोग की ओर से शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता, परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल, पूर्व पंचायत मंत्री एवं टोहाना से जजपा विधायक देवेंद्र बबली, फतेहाबाद से भाजपा विधायक दूड़ाराम, सिरसा से हलोपा विधायक गोपाल कांडा और उनके भाई व भाजपा नेता गोविंद कांडा के साथ पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को नोटिस थमाया है। यही नहीं चुनाव आयोग के पास आचार संहिता की उल्लंघना की तकरीबन एक हजार शिकायतें पहुंच चुकी है, जिनकी सत्यता जांची जा रही है। सीविजल एप पर अभी तक फरीदाबाद और सिरसा में सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं। आचार संहिता की उल्लंघना करने पर हलोपा अध्यक्ष और सिरसा विधायक गोपाल कांडा और उनके भाई व भाजपा नेता गोविंद कांडा को भी नोटिस भेजा गया है। चुनाव आयोग द्वारा सीविजल एप पर आने वाली शिकायतों की सत्यतता जांचने के बाद तुरंत नोटिस भिजवाया जाता है। इसके साथ ही आयोग की निगरानी कमेटियां भी फील्ड में हर गतिविधि पर नजर रख रही है।

Advertisement

Advertisement