सभी प्रकार के धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए : जितेंद्र भारद्वाज
गुरुग्राम, 5 जनवरी (हप्र)
आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज शिव नगरी कही जाने वाले सोहना शहर स्थित शिव कुंड में फलहारी बाबा लाल दास जी महाराज के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित संत सम्मेलन एवं भंडारे में शिरकत की।
इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार भारद्वाज ने शिव कुंड में स्थापित सभी मंदिरों के दर्शन करने के पश्चात संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भारद्वाज ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में सभी प्रकार के धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मनुष्य जो भी कर्म अपने जीवन में करता है ईश्वर उसे उस कर्म का फल अवश्य देते हैं। भारद्वाज ने श्री शिव कुंड में आयोजित भंडारे में महामंडलेश्वर महंत मनोहर दास जी का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें अपना योगदान भेंट किया।
भारद्वाज ने पंजाबी धर्मशाला में आयोजित स्वर्ग श्री किशन चंद भटेजा की श्रद्धांजलि सभा में शिरकत कर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर समाज सेवी पंकज कुमार भारद्वाज, पूर्व मार्केट कमेटी के चेयरमैन मोहन लाल सैनी, पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन शैलेश खटाना रिठौजिया, नंबरदार वीर सिंह खटाना,एडवोकेट हरिओम सिंह छोकर, एडवोकेट लवली अग्रवाल, आदित्य भारद्वाज,अशोक रोहिल्ला,सोनू भारद्वाज,मोहित भारद्वाज धर्म भारद्वाज,दीप भारद्वाज,राहुल भारद्वाज,अनिल सैन, जोगिंद्र बागड़ी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।