2 बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
जींद (जुलाना) (हप्र)
जुलाना-हांसी मार्ग पर राजगढ़ गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की दी है। करेला गांव निवासी 50 वर्षीय जगबीर बीती देर शाम घर से जुलाना से घर की ओर जा रहा था जबकि झमोला गांव निवासी 36 वर्षीय राजेंद्र जुलाना की ओर जा रहा था। जब वह राजगढ़ गांव के पास पहुंचे तो दोनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में करेला गांव निवासी जगबीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बृहस्पतिवार को जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौका कर जांच शुरू कर दी है।