एक अधिकारी की पेंशन रोकी, दूसरे की बर्खास्तगी की सिफारिश
संगरूर, 5 जून (निस)
पंजाब में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले में भगवंत मान सरकार ने 2 अधिकारियों पर कार्रवाई की है। सरकार ने सेवानिवृत्त उप नियंत्रक (वित्त एवं लेखा) चरणजीत सिंह की पेंशन व अन्य आर्थिक लाभ बंद कर दिया है। वहीं, सेक्शन ऑफिसर मुकेश को बर्खास्त करने की सिफारिश पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) से की गई है। अनुभाग अधिकारी मुकेश कुमार के साथ सेवानिवृत्त हुए चरणजीत सिंह के खिलाफ वर्ष 2021 में कांग्रेस शासन के दौरान 63.91 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया गया था। उस समय मंत्रालय के प्रभारी साधु सिंह धर्मसोत थे। बाद में उनका मंत्रालय बदलने के बाद राजकुमार वेरका ने दो अधिकारियों पर इस घोटाले का आरोप लगाया था।
इस घोटाले की जांच सामाजिक न्याय अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग के तत्कालीन मुख्य सचिव कृपा शंकर सरोजल ने की थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि 16.91 करोड़ रुपए गलत तरीके से निजी संस्थानों को जारी किए गए। जहां ऑडिट करवाकर उनसे 8 करोड़ रुपए वसूले जाने थे, वहीं इस घोटाले को छिपाने के लिए नए ऑडिट का आदेश किसने दिया, इसकी जानकारी नहीं है।