पोक्सो एक्ट के अंतर्गत एक नामजद
शाहाबाद मारकंडा, 8 सितंबर (निस)
शाहाबाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अंतर्गत एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत मेें शाहाबाद निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि उसकी व उसके भाई की नाबालिग बेटियां नौवीं व दसवीं में पढ़ती हैं। शाहाबाद निवासी करण ढींगड़ा उर्फ केडी अकसर उसकी बेटी व भतीजी का आते जाते पीछा करता है। कुछ दिनों पहले आरोपी ने उनका हाथ भी पकड़ा और पीछे से चुन्नी खींची तथा धमकी दी है कि अगर इस बारे किसी को भी बताया तो वह उसे जान से मार देगा और उनके मुंह पर तेजाब फेंक देगा। शिकायत में कहा कि वह अकसर उन्हें फोन पर परेशान करता है और गंदी बातें करता है। परिजनों ने करण ढींगरा को कई बार समझाया भी, लेकिन वह नहीं माना और उसकी हरकतें जारी हैं। इसकी वजह से दोनों लड़कियों ने बाहर आना-जाना छोड़ दिया है तथा वह मानसिक रूप से बीमार रहती हैं।