हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले में एक और गिरफ्तार
07:24 AM Jun 28, 2025 IST
कैथल, 27 जून (हप्र)
हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में पुलिस टीम ने एक और आरोपी गांव भूरावास जिला झज्जर निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। 7 अगस्त 2021 को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनों निवासी खापड़ जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को आंसर-की सहित काबू किया गया था। इस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अब तक इस मामले में 167 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में पवन कुमार ने कबूल किया कि उसने पहले से गिरफ्तारशुदा बेरला जिला दादरी निवासी नवनीत के पास लिंक आउट पेपर पढ़ा था तथा उसके उपरांत 7 अगस्त को रेवाड़ी में पेपर दिया था।
Advertisement
Advertisement