मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोन दिलाने के नाम पर ठगी में दिल्ली से एक और गिरफ्तार

08:21 AM Nov 17, 2024 IST

कैथल, 16 नवंबर (हप्र)
लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले की साइबर थाना पुलिस ने नयी दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। ढांड निवासी सुंदर प्रसाद सिंगला ने शिकायत दी थी और कहा कि जुलाई में उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह बैंक से धीरज बोल रहा है और उसे दो से तीन करोड़ रुपये का लोन बिना सिक्योरिटी के दिलवा सकता है। इसके लिए उसको 4-5 प्रतिशत कमीशन देना होगा। इसके बाद आरोपी उससे कई दिनों तक बातचीत करता रहा। आरोपी ने उसे झांसा दे कर बहाने बनाकर 12 लाख से अधिक की रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए। रुपये लेने के बाद न तो लोन करवाया और न ही उसके रुपये वापस किए। ऐसा करके आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस मामले में 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं। अब नयी दिल्ली से एक अन्य को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

Advertisement