सर्विस स्टेशन से जनरेटर और सामान चोरी में एक और काबू
रेवाड़ी, 4 जुलाई (हप्र)
बावल थाना पुलिस ने सर्विस स्टेशन से जनरेटर व अन्य सामान चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहचान राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव कुतीना निवासी देवेश उर्फ देव के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव खंडोड़ा निवासी गुलशन कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने गांव मोहनपुर बस स्टैंड के पास एक सर्विस स्टेशन किया हुआ है। 3 फरवरी की रात वह सर्विस स्टेशन को लॉक करने के बाद घर चला गया था। अगले दिन सुबह जब वह सर्विस स्टेशन पर गया तो मेन गेट के दोनों ताले गायब मिले। चोर सर्विस स्टेशन से 7.5 केवी का जनरेटर, एक गाड़ी उठाने का बड़ा जैक, कंपाउंडर मशीन व टूल किट सहित काफी सामान चोरी कर ले गए।
पुलिस ने थाना बावल में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव कुतीना निवासी नीरज को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी नीरज के कब्जे से चोरी किया जनरेटर, कंपाउंडर मशीन, टूल किट आदि अन्य सामान बरामद किया था। जो इस मामले में पुलिस ने वीरवार को मामले में देवेश उर्फ देव को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।