For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सर्राफाबाद में युवक की हत्या का एक और आरोपी काबू

10:16 AM Jul 06, 2025 IST
सर्राफाबाद में युवक की हत्या का एक और आरोपी काबू
Advertisement

सफ़ीदों (निस)

Advertisement

थाना सदर सफीदों की टीम ने गांव सर्राफाबाद में एक युवक की हत्या के मामले में एक और आरोपी इसी गांव के राहुल को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सदर सफीदों निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बीती 8 मई को थाना में सूचना प्राप्त हुई कि गांव सर्राफाबाद में किसी की लाश पड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक पवन उर्फ मक्की का भाई राजेश वासी गांव सर्राफाबाद मिला जिसने बताया कि उसके भाई पवन उर्फ मक्की का कुछ महीने पहले राहुल, सतीश, सुजल, राजसिंह के साथ राहुल की पत्नी रिन्की को लेकर विवाद हुआ था जिसका एसडीएम कोर्ट में केस चल रहा है। उसका भाई पवन उर्फ मक्की किसी काम से अपने खेत से वापिस घर आ रहा था। जब वह राजसिंह के मकान के सामने पहुंचा तो इसी रंजिश में राहुल, सतीश, सुजल व राजसिंह पवन को खींच कर उनके पशुओं के बाड़े में ले गए जहां राहुल, सतीश, सुजल, राजसिंह, रिन्की पत्नी राहुल सतीश की पत्नी वा राजबाला पत्नी राजसिंह तथा राजबाला की बहन पुष्पा जो इसी गांव में शादीशुदा है, सभी ने मिलकर लाठी डंडे या लोहे के फावड़े से उसके भाई पवन को पीट-पीट कर मार डाला ।
उसकी शिकायत पर थाना सदर सफीदों में हत्या का मामला दर्ज किया गया था ।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हत्या के अगले दिन आरोपी सुजल व उससे अगले दिन राहुल की पत्नी रिंकी को गिरफ्तार कर लिया था। जांच में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी राहुल निवासी सराफाबाद को भी गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ के बाद मामले में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement