मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोकेश हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

08:30 AM Dec 23, 2024 IST
प्रतीकात्मक चित्र

रेवाड़ी, 22 दिसंबर (हप्र)
शहर के लोकेश हत्याकांड में अपराध शाखा-1 रेवाड़ी पुलिस ने एक और आरोपी मोहल्ला कुतुबपुर के चिराग को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता के बताया कि मोहल्ला भजन का बाग के यशपाल ने शिकायत दी थी कि 30 मई की सुबह 4 बजे के करीब उसके घर पर उसके बेटे लोकेश का दोस्त आकाश उर्फ सन्नी आया और लोकेश को घूमने की बात कहकर हमारी ही स्कूटी पर लेकर चला गया। सुबह 7 बजे आकाश हमारी स्कूटी को घर पर लेकर आया और कहा कि लोकेश के स्कूटी से गिरने पर उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। उसने स्कूटी की डिक्की चैक की तो उसमें उसके लोकेश का स्विच ऑफ मोबाइल फोन मिला। जब वह ट्रामा सेंटर पहुंचा तो पता चला कि लोकेश की मृत्यु हो गई है। उसके शरीर पर डंडों से काफी चोटें लगी हुई थी। उसका आरोप था कि लोकेश की हत्या में गुर्जरवाड़ा के हंसराज उर्फ हंसा गुर्जर, राज, साहिल, सचिन, आकाश उर्फ सन्नी, भक्ति नगर के धर्मेन्द्र उर्फ भोला व रामपुरा के चिराग शामिल हैं। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब चिराग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement