मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश सरकार के पहले ही साल में एक लाख युवाओं को मिलेगी पक्क ी नौकरी

08:00 AM Sep 26, 2024 IST
कुरुक्षेत्र के गांव खेड़ी मारकंडा में बुधवार को आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा का स्वागत करते लोग। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 25 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्ष में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण हरियाणा बेरोजगारी में पहले स्थान पर आ गया है जिस कारण प्रदेश का युवा रोजगार की तलाश में मेहनत मजदूरी करने विदेशों की ओर पलायन कर रहा है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पहले साल में ही 1 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी दी जाएंगी। ताकि प्रदेश का युवा रोजगार की तलाश में विदेश की ओर न भागे। अरोड़ा ने बुधवार को डीडी कॉलोनी, सेक्टर 3,5, 7, सब्जी मंडी, गांव अमीन, डेरा रामपुरा, मोहननगर, खेडी ब्राह्मणान और सुनहेडी खालसा में चुनावी सभाओं को संबोधित करके कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गांव अमीन में ब्लाॅक समिति वार्ड नम्बर 3 के सदस्य विक्की लोहट ने अपने सैंकड़ों साथियों सहित कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Advertisement

Advertisement