ड्रग पेडलर को पकड़वाने को मिलेंगे एक लाख : एडीजीपी
मोहाली, 2 सितंबर (हप्र)
एडीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने कहा कि पुलिस टीमें खेप भेजने वाले पाकिस्तान स्थित सरगना सहित अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि नशे की चेन को तोड़ने के लिए पंजाब सरकार ने अवार्ड स्कीम शुरु की है। उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिस को गुप्त सूचना देता है और उसकी इंफर्मेशन पर ड्रग्स रिकवर होती है या ड्रग पेडलर ड्रोन सहित पकड़ा जाता है तो एक लाख का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की तरफ से एनडीपीएस एक्ट के अधीन प्रोपर्टी फॉर फीचर एक प्रोग्राम शुरु किया गया हैजिसके तहत जो भी ड्रग सग्लर पकड़ा जाएगा उसकी कमर्शियल प्रॉपर्टी को सीज किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस मामले में और कई गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। पंजाब पुलिस ड्रग्स के खिलाफ काम कर रही है। मोहाली पुलिस ने दो महीने में 106 लोगों को एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया है, इनमें 18 महिलाएं शामिल हैं। आरोपियों से 4 लाख 21 हजार 40 रुपये ड्रग मनी बरामद हुई है।