For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक लाख विद्यार्थी पीएम मोदी के नाम लिखेंगे पाती

07:13 AM Oct 22, 2024 IST
एक लाख विद्यार्थी पीएम मोदी के नाम लिखेंगे पाती
Advertisement

गुरुग्राम, 21 अक्तूबर (हप्र)
स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने पर नगर निगम गुरुग्राम व शिक्षा विभाग द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है। इसके तहत गुरुग्राम की स्कूलों व कॉलेजों के एक लाख से अधिक विद्यार्थी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखेंगे। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिंदुस्तानी ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर-109 स्थित ज्ञानंदा स्कूल से इस मैराथन का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इस अधिकतम पत्र लेखन
मैराथन में गुरुग्राम की 265 से अधिक स्कूलों तथा कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल होंगे। इसका इंडिया बुक ऑफ अमेजिंग रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ज्ञानंदा स्कूल, यूनाइटेड वे ऑफ दिल्ली,
करियर इंडिया और वियान आई एंड रेटिना सेंटर का सहयोग मिल रहा है।
इंडिया बुक ऑफ अमेजिंग रिकॉर्ड्स की डायरेक्टर प्रियंका वर्मा के अनुसार नगर निगम गुरुग्राम एवं शिक्षा विभाग की यह सराहनीय पहल है। इससे बच्चों में स्वच्छता के प्रति और जागरूकता आएगी। आने वाले दिनों में गुरुग्राम में स्वच्छ सर्वेक्षण भी किया जाना है, इसलिए इस कार्यक्रम से शहर की स्वच्छता रैंकिंग भी सुधरेगी। वर्ष 2019 में भी नगर निगम द्वारा लोंगेस्ट क्लीनिंग मैराथन का आयोजन करके अपना नाम इंडिया एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया जा चुका है। इसके तहत 167 घंटे तक पूरे शहर में सफाई की गई थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement