अवैध खनन के मामले में एक लाख रुपए जुर्माना
07:30 AM Oct 16, 2024 IST
Advertisement
बीबीएन (निस) : जिला पुलिस बद्दी की टीम ने अवैध खनन के मामले में नालागढ़ में जेसीबी को अवैध खनन करते हुए पकड़ा। और उसे एक लाख रुपए जुर्माना कर एनजीटी में भी मामला भेजा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार एसपी बद्दी इलमा अफ़रोज़ ने बताया कि थाना नालागढ़ के अंर्तगत अंदररोला नदी में पुलिस ने गश्त और माइनिंग चेकिंग के दौरान उक्त नदी में एक जेसीबी को खनन करते हुए पकड़ा। माइनिंग एक्ट के तहत एक लाख रुपये जुर्माना किया गया।
Advertisement
Advertisement