For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएम सूर्योदय’ से जगमग होंगे एक लाख घर

04:01 PM Feb 23, 2024 IST
पीएम सूर्योदय’ से जगमग होंगे एक लाख घर
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 23 फरवरी

Advertisement

केंद्र सरकार द्वारा 22 जनवरी को राममंदिर के उदघाटन मौके पर घोषित की गई ‘पीएम सूर्योदय’ योजना के तहत हरियाणा के एक लाख घर जगमग होंगे। केंद्र की यह योजना मध्यम और गरीब वर्ग के परिवारों के लिए है। हरियाणा ने इसमें थोड़ा बदलाव किया है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने इस योजना को प्रदेश में और भी कारगर बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से इन परिवारों को 50-50 हजार रुपये का अनुदान देने का ऐलान किया है।
हरियाणा सरकार ने तय किया है कि इस साल एक लाख 80 हजार रुपये तक सालाना आय वाले ऐसे एक लाख परिवारों के घरों की छत पर रूफटॉप सौर पैनल स्थापित किए जाएंगे। इससे ये परिवार पर्याप्त बिजली पैदा करके बिजली के उत्पादक और उपयोगकर्ता दोनों बनेंगे। इससे इनका बिजली बिल भी कम आएगा। केंद्र सरकार ने दो किलोवाट के पैनल के लिए 60 हजार रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है।
वहीं, हरियाणा की ओर से भी इस योजना के लाभार्थियों को पचास हजार की सब्सिडी अलग से दी जाएगी। सीएम ने कहा कि इससे गरीब परिवार पीएम-सूर्योदय योजना का लाभ उठा सकेंगे और अपनी घरेलू जरूरतों के लिए बिजली का उपयोग कर सकेंगे। साथ ही, बिजली उत्पादक बन सकेंगे और निगमों में इसकी आपूर्ति की जा सकेगी। योजना का विस्तृत ब्यौरा सरकार द्वारा बाद में जारी किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement