मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख ऐंठे, केस दर्ज

07:45 AM Nov 19, 2024 IST

सोनीपत, 18 नवंबर (हप्र)
पानीपत निवासी एक युवक ने नौकरी लगवाने के नाम पर सोनीपत के एक व्यक्ति पर एक लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। युवक के बयान पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
पानीपत के न्यू आरके पुरम निवासी उत्सव ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत भेजकर नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि वह नौकरी की तलाश में थे। उनकी मुलाकात सोनीपत के मॉडल टाउन निवासी यशद के साथ हुई थी। उसने कहा था कि वह उसे अच्छी नौकरी लगवा देगा। इसके लिए उसने उन्हें विश्वास में ले लिया। आरोपी ने उनसे एक लाख रुपये ठग लिये। उसके बाद वह बार-बार समय देता रहा। इतना ही नहीं उनके पास 10 जुलाई, 2023 को कंपनी का एचआर बनकर झूठा नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया। उसके बाद नौकरी नहीं लगवाई। वह 11 जुलाई, 2023 को सोनीपत मॉडल टाउन के पार्क में जब उससे मुलाकात हुई तो उन्होंने रुपये वापस मांगे। जिस पर आरोपी गालियां देने लगा। तब उन्होंने डायल 112 पर कॉल की। पुलिस दोनों को सिविल लाइन थाना ले गई थी। वहां आरोपी ने 30 जुलाई, 2023 तक पैसे लौटाने की बात कही थी। उसके बाद भी रुपये नहीं दिए। अब धमकी भी दे रहा है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस उपायुक्त ने मामले की जांच कराई एसीपी से कराई थी, जिसके बाद अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement