मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शरद कालीन हल्की बारिश में एक किलोमीटर बह गयी सड़क

10:54 AM Mar 04, 2024 IST
बराड़ा में क्षतिग्रस्त सड़क से गुजरते वाहन। -निस

बराड़ा, 3 मार्च (निस)
कस्बा के व्यस्ततम महाराणा प्रताप चौक से बंसल पैलेस तक गत दिनों बनी सड़क कल रात हुई शरद कालीन हल्की बारिश में लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क बह गई।
उल्लेखनीय है कि मानसून मौसम के समय यह सड़क टूट गई थी, जिसे लेकर दुकानदारों ने कई दिनों तक परेशानी झेल कर लंबा संघर्ष किया तथा सरकार व प्रशासन से सड़क के निर्माण की मांग की। इस बीच हरियाणा सरकार द्वारा निकाली जा रही साइकिल रैली का रास्ता जाम करने की चेतावनी के पश्चात इस सड़क को आनन-फानन में रोड को बना दिया गया। आज पहली हल्की बारिश से रोड पर डाला गया मटिरल गायब हो गया तथा सडक में दो ढाई फीट गहरे खड्डे पड़ चुके हैं। शंभू बॉर्डर बंद होने की वजह से पंजाब -हिमाचल के अधिकतर वाहन वाया पंचकूला, साहा, दोसड़का होकर इसी क्षतिग्रस्त सड़क से दिल्ली -शाहाबाद जा रहे हैं। इससे वाहन चालकों आम राहगीरों तथा स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग की ओर से इतनी घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया जो एक बारिश की मार भी नहीं झेल पायी।
क्षेत्र के दुकानदारों ने मांग की है कि इस रोड को जल्द बनाया जाए और सड़क के त्रुटिपूर्ण निर्माण की विजिलेंस जांच करके दोषी अधिकारियों व ठेकेदार के विरुद्ध आवश्यक एवं कानून सम्मत कार्रवाई की जाए, ताकि जनता के पैसे का दोबारा कोई दुरुपयोग न कर सके।

Advertisement

Advertisement