ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
नाहन, 4 फरवरी (निस)
पांवटा साहिब-कालाअंब-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-07 पर ट्रक और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हादसा शंभूवाला के समीप सोमवार देर रात पेश आया।
पुलिस के अनुसार अब्दुल (43), निवासी विक्रमबाग बाइक पर विक्रमबाग की तरफ लौट रहा था। इस दौरान अब्दुल के साथ बाइक पर संजीवन सिंह भी सवार था। इसी बीच नाहन की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया। उपचार के दौरान अब्दुल की मौत हो गई, जबकि संजीवन की टांग में फ्रेक्चर हुआ है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि अब्दुल के शव काे पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।