कार और ई-रिक्शा की टक्कर में एक की मौत, 2 घायल
बरनाला (निस) : बरनाला में देर रात अनाज मंडी के पास 2 वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज चरणजीत सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात हुए हादसे में ई-रिक्शा और कार की टक्कर में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार (नंबर पीबी 03बी 3786) के चालक के खिलाफ मृतक के भाई गुरचरण सिंह वासी लहलकलां जिला संगरूर के बयानों पर केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है वहीं हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मृतक ई-रिक्शा चालक की पहचान जरनैल सिंह पुत्र जगीर सिंह (55) वासी लहल कलां, जिला संगरूर के तौर पर हुई है। वहीं घायलों की पहचान सुखदेव सिंह, गुरदयाल सिंह वासी ठीकरीवाल के तौर पर हुई है।