For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीयू में ‘एक शाम सिरमौर के नाम’ की धूम

10:53 AM Nov 18, 2024 IST
पीयू में ‘एक शाम सिरमौर के नाम’ की धूम
Advertisement

चंडीगढ़, 17 नवंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय में ‘एक शाम सिरमौर के नाम’ समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हिमाचल के पूर्व मंत्री और पांवटा विधानसभा से विधायक चौधरी सुखराम थे जबकि विशिष्ट अतिथि पच्छाद से विधायक रीना कश्यप, उद्योगपति नेतर चौहान, समाजसेवी सुरेंद्र हिंदुस्तानी, गुरविंदर सैनी, रणवीर सिंह, नागेंद्र, सुरेश जोक्टा एवं युवा उद्यमी सुशांत रहे। अपने संबोधन मे सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष फक़ीर चंद चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। अपने आतिथ्य उद‍्घोष में सुखराम चौधरी ने कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने हाटी मुद्दे का शीघ्र अति शीघ्र समाधान होने की कामना की और युवाओं को अपने जीवन के लक्ष्य पर मेहनत से काम करते रहने की भी सलाह दी। विधायक रीना कश्यप ने भी अपनी देव भूमि की गरिमा के साथ युवाओं को कड़ी मेहनत करने की बात कही।
फक़ीर चंद चौहान ने सिरमौर एसोसिएशन के पीछे इसके वरिष्ठ सदस्यों एवं संस्थापकों अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान, राजेंद्र शर्मा, डॉक्टर मंगतराम, रमेश देसाई, राजेश शर्मा, रविंद्र चौहान आदि के प्रयासों की सराहना की। पूर्व मे रहे अध्यक्षों राजेंद्र शर्मा, इकबाल सहोता एवं मयंक शर्मा के कार्यो की प्रशंसा करते हुए चौहान ने उनका भी आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष ने युवा टीम के सदस्यों सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के महामंत्री जतिन तोमर, सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ यूथ विंग के अध्यक्ष किरनेश ठाकुर, गौरव राफ्टा, आदित्य चौहान,वशिष्टा ठाकुर, रज़त चौहान, प्रियांश शर्मा, अभिनय ठाकुर, प्रियांशु सूर्य, मयन्क पाम्टा आदि सभी युवा सदस्यों को धन्यवाद देते हुए इस आयोजन को सफल बनाने मे उनके अथक प्रयासों प्रशंसा की। समारोह में समां बांधते पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ एवं कॉलेज के कलाकारों ने हिमाचल की विधित संस्कॄति एवं लोक गीतों की सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। धन्यवाद प्रस्ताव मे एसोसिएशन के यूथ विंग के अध्यक्ष किरनेश ठाकुर ने एसोसिएशन द्वारा साल भर किए सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement