मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक शाम फ्रेशर के नाम पर झूमा गुजवि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

11:28 AM Sep 21, 2024 IST

हिसार, 20 सितंबर (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय की ओर से विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने वाले नये विद्यार्थियों के लिए ‘स्वागतम कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डॉ. वंदना बिश्नोई, कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर व वीना छोकर भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि आईपीएस डॉ. एलआर बिश्नोई ने विद्यार्थियों की प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम जीवन जीने की राह दिखाते हैं।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को एक बड़ा मंच प्रदान करने का एक अनोखा कार्य करते हैं। एक शाम फ्रेशर्स के नाम जूनियर और सीनियर स्टूडेंटस के बीच का एक सेतु है, जो संगठन, समन्वय और संतुलन की ओर संकेत करता है।

Advertisement

Advertisement