गांव चौटाला में नशे की ओवरडोज से एक की मौत, दूसरा उपचाराधीन
डबवाली, 10 मार्च (निस)
गांव चौटाला की सिखांवाली ढाणी में एक विवाह पार्टी के दौरान नशे की ओवरडोज सेे एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त एम्स बठिंडा में उपचाराधीन है। सदर पुलिस ने 4 लोगों पर केस दर्ज किया है। मृतक की शिनाख्त हुसैनप्रीत उर्फ काली के तौर पर हुई है। बता दें कि 8 मार्च को दिहाड़ी करने लखविंद्र सिंह उर्फ मिठा के भतीजे लवप्रीत सिंह की शादी थी। घर में पार्टी चल रही थी। तभी लखविंद्र को उसके दूसरे भतीजा हुसैनप्रीत व उसके दोस्त मलकीत वासी तेजाखेड़ा नशे की हालात में बाहर खेत में गिरे पड़े होने की सूचना मिली। दोनों को सरकारी अस्पताल चौटाला में ले जाया गया। वहां से दोनों को एम्स बठिंडा ले जाया गया। जहां हुसनप्रीत ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने लखविंद्र सिंह की शिकायत पर बीएनएस धारा 105, 123 व 61 के अंतर्गत राम कुमार, विकाश, विजय व अमरदीप के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया।