सड़क दुर्घटना में एक की मौत
शाहाबाद मारकंडा (निस) :
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव हबाना निवासी राजेश कुमार ने कहा कि उसका चाचा बीरबल शाहाबाद में आढ़ती के पास खेतों में काम करता है। बीती शाम उसका चाचा हर रोज की तरह शाहाबाद से देर सायं अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस आ रहा था। जब वह अपने गांव से थोड़ा पहले पहुंचा तो उसी समय एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने तेज रफ्तारी से चलते हुए उसके चाचा की मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मारी। इस दुर्घटना में वह मोटरसाईकिल सहित सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए शाहाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे सरकारी अस्पताल कुरुक्षेत्र रैफर कर दिया गया। कुरुक्षेत्र अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को
सौंप दिया।