कोहरे से हादसे में एक की मौत, एक गंभीर
08:20 AM Jan 04, 2025 IST
संगरूर, 3 जनवरी (निस)
कोहरे के कारण मानसा में देर रात एक भयानक हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति अमरीक सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका भाई कुलवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए मानसा अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे पटियाला रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात मानसा के तीन मोड़ पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि स्कार्पियो बाइक सवारों को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। वाहन में सवार लोग मौके से भाग गए।
Advertisement
Advertisement