दो गुटों में लड़ाई होने पर एक मौत और तीन घायल
संगरूर, 26 जुलाई (निस)
बुढलाडा शहर में 2 युवकों के बीच हुई बहस के बाद मामला हत्या में बदल गया । इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि 3 युवक घायल हो गए । जानकारी के मुताबिक कल देर रात दोनों युवकों के बीच पुरानी दुश्मनी के चलते विवाद हो गया है। दोनों ने अपने साथियों को बुला लिया, जहां जमकर ईंट-पत्थर चले। जिसके चलते तीन युवक अपनी जान बचाने के लिए तालाब में कूद गए। दूसरे गुट ने ईंट-पत्थर चलाना जारी रखा। इस बीच दो युवक तालाब से बाहर निकलने में कामयाब रहे, जबकि अमन कुमार के नहीं मिलने पर परिजनों ने रात भर उसकी तलाश की। सुबह युवक अमन कुमार (24) का शव तालाब में मिला। पुलिस ने मृतक के पिता गुलाब चंद के बयान पर प्रिंस पुत्र गोला सिंह, प्रिंस पुत्र अवतार सिंह, मनप्रीत, फिल्लू और 15 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ सिटी भगवंत सिंह ने बताया कि उक्त मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।