For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

100 कुंडीय श्री चंडी महायज्ञ में डाली जाएंगी एक करोड़ आहुतियां

10:10 AM Sep 08, 2021 IST
100 कुंडीय श्री चंडी महायज्ञ में डाली जाएंगी एक करोड़ आहुतियां
Advertisement

जगाधरी, 7 सितंबर (निस)

Advertisement

मंगलवार को प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर में पत्रकारों से बात करते हुए महंत डा. गुणीप्रकाश महाराज ने बताया कि अगले महीने की 7 से 14 तारीख तक मंदिर में अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ व स्वामी करपात्री फाउंडेशन के तत्वावधान में 100 कुंडीय श्रीचंडी महायज्ञ होगा। इसमें सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण 100 यजमानों से एक करोड़ आहूतियां मंत्रोच्चारण के बीच डलवाएंगे। डा. गुणीप्रकाश ने बताया कि इस महायज्ञ का उद्देश्य भगवान से कोरोना से निजात व इस दौरान बिगड़ी, शारीरिक, मानसिक व आर्थिक व्यवस्था को फिर पाने की मंगल कामना की जाएगी। इसे लेकर 11 सिंतबर को यज्ञ शाला आदि का भूमि पूजन होगा। महंत ने बताया कि आयोजन में बड़ी संख्या में कई राज्यों से साधु-संत भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 14 अक्तूबर को ब्रहमलीन महंत स्वामी अखिलानंद की बरसी पर यहां राजस्थान के जयपुर में तैयार कराई गई मूर्ति की स्थापना की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement