जुलाना में केमिस्ट से मांगी एक करोड़ की रंगदारी
जींद (जुलाना), 21 अगस्त (हप्र)
जुलाना कस्बे के मैन बाजार स्थित बजरंग मेडिकल केमिस्ट शॉप के संचालक से अज्ञात बदमाशों ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। बुधवार को दो अज्ञात बदमाशों ने दिन-दहाड़े दुकान में आग लगा दी और दुकान के कांउटर पर धमकी भरा पत्र, पैन और मोबाइल छोड़कर फरार हो गए।
पत्र में दुकान संचालक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
केमिस्ट बजरंग ने बताया कि सुबह 10 बजे दो बदमाश बाइक पर आए। दोनों ने काउंटर के नीचे ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और भाग गए। आसपास के दुकानदारों ने आग पर काबू पाया। बदमाश दुकान में एक डायरी, फोन और पैन वहां छोड़ा। डायरी में एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस वारदात के विरोध में जुलाना के मैन बाजार को बंद करवाकर दुकानदार जुलाना थाने में पहुंचे और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। जुलाना के थाना प्रभारी मुरारी लाल ने कहा कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फोन, डायरी व पैन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जारी है।