मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

One country one election: लोकसभा में सोमवार को पेश करेगी ‘एक देश एक चुनाव' संबंधी विधेयक

10:33 AM Dec 14, 2024 IST
लोकसभा कार्यवाही का दृश्य। फािल फोटो स्रोत संसद टीवी एक्स अकाउंट

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

One country one election:  सरकार “एक देश, एक चुनाव” (One country one election) से संबंधित दो विधेयक आगामी 16 दिसंबर को लोकसभा में पेश करेगी। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल निचले सदन में संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की अवधारणा के क्रियान्वयन के लिए संवैधानिक संशोधन विधेयक को गत 12 दिसंबर को मंजूरी दी थी।

Advertisement

मंत्रिमंडल ने दो मसौदा कानूनों को मंजूरी दी है, जिसमें से एक संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से संबंधित है, जबकि दूसरा विधेयक विधानसभाओं वाले तीन केंद्र शासित प्रदेशों के एक साथ चुनाव से जुड़ा है।

संविधान संशोधन विधेयक को पारित कराने के लिए दो तिहाई बहुमत, जबकि दूसरे विधेयक के लिए सदन में सामान्य बहुमत की आवश्यकता होगी।

हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के नेतृत्व वाली एक उच्चस्तरीय समिति ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों के साथ-साथ चरणबद्ध तरीके से नगर निकाय और पंचायत चुनाव कराने का भी प्रस्ताव दिया था, लेकिन मंत्रिमंडल ने ‘‘फिलहाल'' स्थानीय निकाय चुनावों के मुद्दे से दूरी रखने का निर्णय किया है।

Advertisement
Tags :
Arjun Ram MeghwalConstitution 129th AmendmentHindi NewsOne Country One ElectionUnion Territory Law Amendmentअर्जुन राम मेघवालएक देश एक चुनावकेंद्र शासित प्रदेश कानून संशोधनसंविधान 129वां संशोधनहिंदी समाचार