देश के विकास के लिए एक देश एक चुनाव जरूरी : अर्चना गुप्ता
पानीपत, 18 मार्च (वाप्र)
आर्य कालेज में ‘एक देश एक चुनाव’ पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कालेज के छात्रों एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिए । भाजपा प्रदेश महामंत्री डाॅ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि एक देश एक चुनाव आज समय की मांग है। भारत सरकार को इस दिशा में तेजी से कदम उठाने चाहिए।
अर्चना गुप्ता ने कहा कि बार-बार चुनाव आने से संसाधनों की अनावश्यक बर्बादी होती है यदि एक देश एक चुनाव प्रणाली लागू होती है तो ये संसाधनों की अनावश्यक बर्बादी रुकेगी। ये संसाधन देश के विकास में खर्च होंगे। देश का तेज गति विकास करने के लिए भी देश में एक देश एक चुनाव प्रणाली शीघ्र लागू होनी चाहिए।
अर्चना गुप्ता की बात का सभी छात्रों ने हाथ उठाकर समर्थन किया तथा इस विषय पर जनजागरण करने का आश्वासन दिया।
पूरे देश में सबसे अधिक चर्चा का कोई विषय है तो वो है एक देश एक चुनाव ।आज शहर हो गांव हो हाट बाजार हो या चौपाल हर तरफ एक देश एक चुनाव विषय पर लोग खूब चर्चा कर रहे है।
इस शृंखला में आज आर्य काॅलेज में इसी विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कालेज के छात्रों एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिए। अर्चना गुप्ता ने प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले चार छात्रों को पुरस्कृत भी किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में शिवानी,सुषमा, अंकिता तथा नीतीश रहे।