मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेलंगाना सुरंग हादसे के दो हफ्ते बाद एक शव बरामद

07:18 AM Mar 10, 2025 IST

नगरकुरनूल (तेलंगाना), 9 मार्च (एजेंसी)
तेलंगाना में ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल’ की आंशिक रूप से ध्वस्त सुरंग में फंसे आठ लोगों को निकालने के लिए दो सप्ताह से प्रयासरत बचाव दलों ने रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव करीब 10 फुट की गहराई में गाद के नीचे दबा था। करीब 48 घंटे तक बहुत सावधानी से खुदाई करने और अन्य प्रयासों के बाद इसे बाहर निकाला जा सका। शेष श्रमिकों की तलाश जारी है। इससे पहले, राज्य सरकार ने बचाव अभियान में केरल पुलिस के श्वान दस्तों को शामिल किया था। बचाव कर्मियों ने उन स्थानों पर खुदाई की जहां श्वान दस्तों ने मानव मौजूदगी का पता लगाया। इन कुत्तों को लापता लोगों और शवों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। सुरंग में 22 फरवरी से इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग फंसे हुए हैं।

Advertisement

Advertisement