देसी कट्टे व कारतूस के साथ एक काबू
08:34 AM Apr 23, 2025 IST
जगाधरी, 22 अप्रैल (हप्र)
अपराध शाखा -1 की टीम ने अवैध देसी कट्टे व एक जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा -1 के इंचार्ज वीरेंद्र वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार के साथ बीबीपुर यमुना घाट के पास के पास घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर मुख्य सिपाही कर्मवीर, जागीर, संदीप के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी की पहचान गांव घोड़ो पिपली निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Advertisement
Advertisement