48 देसी कट्टे, 17 कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
नारनौल, 4 अगस्त (हप्र)
देसी पिस्तौल बनाकर बेचने के आरोप में सीआईए पुलिस ने उत्तर प्रदेश से मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी ताहिर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 48 देसी कट्टे, 17 कारतूस और अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है।
आरोप है कि वह पुराने हथियारों की मरम्मत भी करता था। अवैध हथियार मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे अब तक 79 अवैध हथियार, 25 कारतूस बरामद किया। एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि सीआईए पुलिस टीम ने 28 फरवरी को सदर थाना क्षेत्र से हनुमान को 2 अवैध हथियारों और 6 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में उसने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले का नाम मेवात के थाना पिनगवां के झिमरावत निवासी समीन उर्फ समीर बताया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद यह चेन जुड़ती गई और मथुरा के हाजी हनीफ को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 देशी कट्टे बरामद किये। पूछताछ के बाद ताहिर को गिरफ्तार कर 7 देशी कट्टे और अवैध हथियार बनाने के औजार बरामद किए। इसी गिरोह के सदस्य असरू को गिरफ्तार कर 10 अवैध हथियार बरामद किए। रिमांड के दौरान पूछताछ में उसने दौलतपुर निवासी ताहिर के बारे में बताया। पुलिस ने ताहिर को भरतपुर के कामा से गिरफ्तार कर 48 देसी कट्टे, 17 कारतूस बरामद किया है।