मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

4020 प्रतिबंधित नशीली गोलियाें सहित एक गिरफ्तार

10:51 AM Jun 22, 2025 IST

राजपुरा, 21 जून (निस)
नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए थाना शंभू पुलिस को उस समय एक और बड़ी कामयाबी मिली है जब पुलिस ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर गांव तेपला राणा पेट्रोल पंप के पास से एक व्यक्ति को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपी के पास से 4020 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी घनौर हरमनप्रीत सिंह चीमा ने बताया कि तेपला पुलिस चौकी प्रभारी जजविन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ बनूड़-तेपला मार्ग पर गशत कर रहे थे कि गांव राजगढ़ के नजदीक एक व्यक्ति हाथ में थैला उठाए जा रहा था पुलिस को देखकर वह भागने लगा तो पुलिस ने शक के आधार पर रोककर उसके थैले की तलाशी ली तो उसके पास से लोमोटिल की 4020 प्रतिबंधित नशे की गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान निरवैर सिंह निवासी पत्ता भीखी चोहला साहब, जिला तरनतारन के रूप में करवाई है। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना शंभू में मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement