मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लंदन में भारतीय दूतावास पर हिंसा में एक गिरफ्तार

07:55 AM Oct 06, 2023 IST

लंदन, 5 अक्तूबर (एजेंसी)
स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन महानगर पुलिस) ने इस साल मार्च में लंदन स्थित भारत के उच्चायोग पर हुए हमले और ‘हिंसक अव्यवस्था’ पैदा करने के आरोप में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। महानगर पुलिस ने कहा कि सोमवार को इंडिया हाउस के सामने प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति के संबंध 19 मार्च के प्रदर्शन से भी पाए गए और उसे जांच लंबित रहने के दौरान जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
प्रदर्शनकारी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा वांछित आंतकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के संबंध होने के दावे को लेकर ब्रिटिश सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे। महानगर पुलिस ने एक बयान में बताया, ‘सोमवार दो अक्तूबर को एक व्यक्ति को भारतीय उच्चायोग के सामने से 19 मार्च को उसी स्थान पर हिंसक प्रदर्शन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके मुताबिक, ‘व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और आगे की जांच तक जमानत दे दी गई।’ व्यक्ति की पहचान आरोप तय होने के बाद ही जाहिर कह जा सकती है।
माना जा रहा है कि वह करीब एक दर्जन लोगों में शामिल है जिनकी पहचान एनआईए ने 19 मार्च को खालिस्तान के समर्थन में भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले के लिए जिम्मेदारों के तौर पर की है। उस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने उच्चायोग से भारत के राष्ट्रीय ध्वज को उतारने की कोशिश की थी, दूतावास पर वस्तुएं फेंकी थीं जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए थे और कम से कम एक अधिकारी घायल हो गया था।

Advertisement

Advertisement