इनोवा की टक्कर से तीन युवकों की मौत के मामले में एक पकड़ा
पानीपत, 12 अप्रैल (हप्र)
पानीपत में गोहाना रोड पर बृहस्पतिवार शाम को हुए हादसे में मारे गए तीन युवकों के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हादसे के अनुसार एक इनोवा गाड़ी ने बिंझौल मोड़ व गांव डाहर चौक के बीच दो बाइकों व दो कारों को टक्कर मार दी थी। इससे दो बाइकों पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी।
इन हादसों के बाद इनोवा चालक युवक मौके पर अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया था। इस मामले में शनिवार को आठ मरला चौकी पुलिस ने फरार हुए इनोवा चालक तुषार सिंगला को गिरफ्तार कर लिया लेकिन दुर्घटना का केस जमानती होने पर पुलिस ने उसको बेल पर छोड़ दिया। बता दें कि इनोवा द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दो बाइकों को टक्कर मारने से एक बाइक पर सवार साहिल (27) निवासी गांव शाहपुर और दूसरी बाइक पर सवार सौरभ (23) निवासी गांव बांध व रविंद्र (25) निवासी गांव पलडी की मौत हो गई थी। इसी इनोवा ने दो कारों आई-20 और वैगन-आर को भी टक्कर मारी थी। इनोवा गाड़ी का सीसीटीवी का फुटेज भी सामने आया है। जिसमें इनोवा कार दूसरी कार को टक्कर मार रही है।