पेट्रोल पम्प कैशियर से सवा करोड़ रुपये की ठगी के केस में एक काबू
रेवाड़ी, 26 नवंबर (हप्र)
साइबर थाना पुलिस ने पेट्रोल पम्प के कैशियर दीपेन्द्र सिंह से टॉस्क व इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर सवा करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी गांव मोहदीनपुर के आनंद कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल फोन व 20 हजार रुपये बरामद किए हैं।
जांचकर्ता ने बताया कि जिले के गांव ओढ़ी के दीपेंद्र सिंह ने शिकायत दी थी कि वह नंदकिशोर फिलिंग स्टेशन नामक पेट्रोल पम्प बावल पर कैशियर लगा हुआ है। वह पम्प का खाता भी ऑपरेट करता है। उसके पास 30 सितंबर को पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया था। उनकी तरफ से लिंक भेजा गया जिसके ओपन करने के बाद उसका रजिस्ट्रेशन कर लिया गया। पहले उन्होंने फ्री टॉस्क खिलाया और विश्वास जीतने के लिए कमाई का कुछ हिस्सा उसके खाते में डाल दिया। आरोपियों ने इसी प्रकार टॉस्क के नाम पर उससे रुपये डलवाने शुरू कर दिये। लालच में आकर उसने कुल 1 करोड़ 26 लाख 74 हजार रुपए उनके अलग-अलग खातों में डलवा दिए। बाद में पता चला कि उसके साथ बहुत बड़ी ठगी हो गई है। पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू की और तार से तार जोड़ते हुए एक आरोपी आनंद कुमार तक जा पहुंची। ठगों ने इसके खाते का ही प्रयोग किया था। उसे गिरफ्तार करने के बाद अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।