For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेप के झूठे केस में फंसाकर वसूली में एक गिरफ्तार

08:05 AM Jul 03, 2025 IST
रेप के झूठे केस में फंसाकर वसूली में एक गिरफ्तार
Advertisement

फरीदाबाद, 2 जुलाई (हप्र)
रेप के झूठे केस में फंसाकर वसूली करने के एक मामले में पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-17 में धीरज निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी, प्रहलादपुर नई दिल्ली ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके खिलाफ जुलाई 2023 में एक रेप का फर्जी केस दर्ज करवाया गया था। केस वापिस लेने के नाम पर मुकेश नरवत नाम के एक व्यक्ति ने 50 लाख की डिमांड की। उसने पैसे देने से मना कर दिया और वह जेल चला गया। उसके जेल जाने के बाद मुकेश नरवत ने केस को वापस लेने के लिए उसके परिवार से 33 लाख रुपये वसूल किये। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर.16 की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुकेश नरवत निवासी ग्रीन फील्ड कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का सेक्टर-37 में क्राउन मॉल में सपा सेंटर है। इसने प्लान करके शिकायतकर्ता को फिल्म देखने के बहाने से बुलाया और अपने सपा में काम करने वाली लड़की को भी थियेटर में बैठा दिया जिससे लड़की की लोकेशन भी उसके साथ आये। जिसके बाद उसने शिकायतकर्ता को कहा की या तो वह 50 लाख रूपये दे नहीं तो वह उस लड़की से रेप केस लगवा देगा। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने सपा में काम करने वाली लड़की से झूठा रेप केस लगवा दिया। आरोपी पर पहले भी जबरन वसूली का मामला दर्ज है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement