कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी में एक गिरफ्तार
सिरसा, 23 दिसंबर (हप्र)
कनाडा भेजने के नाम पर एक युवक से 16 लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान शहजदीप निवासी घंटाघर चौक के रूप में हुई है। पकड़े गए युवक शहजदीप को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा तथा तथा रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस संबंध में विनय कुमार निवासी भरोखां की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान सिविल लाइन थाना की पुलिस टीम ने एक आरोपी शहजदीप को हिसार रोड सिरसा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़ित युवक को कनाडा न भेज कर लगातार उसके चक्कर कटवाते रहे और उससे करीब 16 लाख रुपए की ठगी कर ली।
दुकान से नकदी चोरी
जगाधरी (हप्र) : बूड़िया बस अड्डा स्थित जैन चक्की में एक युवक ने 35 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोरी के समय आरोपी के एक साथी ने दुकान पर काम करने वाले युवक को अपनी बातों में उलझाया हुआ था। पुलिस ने 3 युवकों पर केस दर्ज कर लिया है। बूड़िया निवासी अजय जैन की अड्डे पर जैन चक्की के नाम से दुकान है। साथ में ही उनका मेडिकल स्टोर भी है। उसने बताया कि रविवार दोपहर को करीब साढ़े 12 बजे उनकी दुकान के बाहर बाइक पर तीन युवक आए। एक युवक बाइक पर बैठा रहा, जबकि दो युवक उनकी मेडिकल की दुकान में आए। एक युवक ने दुकान पर काम करने वाले युवक सचिन को बातों में लगा लिया। दूसरे युवक ने दुकान के अंदर से 35 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली।