पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगी, एक गिरफ्तार
नारनौल, 20 दिसंबर (हप्र)
साइबर थाना की टीम ने साइबर फ्रॉड के मामले में संलिप्त एक आरोपी रुषभ वासी बाड्या थाना आजाद नगर, हिसार को गिरफ्तार किया है। आरोपी टेलीग्राम पर ऑनलाइन कार्य का झांसा देकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में संलिप्त था। जांच में पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी के खिलाफ साइबर फ्राॅड के चार और भी मामले दर्ज हैं।
शिकायतकर्ता अंकुर वासी गांव उस्मापुर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके मोबाइल नंबर पर मैसेज आया, जिसमें उसे पार्टटाइम जॉब देने को कहा गया था और टास्क पूरे करने को कहा गया था, उन टास्क में उसे होटल रिव्यू लिखने को कहा गया था। साइबर ठगों ने उसे शुरू में 3 होटल के नाम भेजे और रिव्यू लिखने को कहा, शिकायतकर्ता ने 3 होटलों के रिव्यू लिखने के बाद उनको भेज दिए। इसके बदले उन्होंने 150 रुपये भेजे। उसके बाद 4 होटलों के रिव्यू लिखने को कहा, जिसके बाद उन्होंने 200 रुपये भेजे।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने उनके खाते में 1000 रुपये भेजे, इसके बदले उन्होंने 1420 रुपये वापस भेजे। उसके बाद उन्होंने 4000 रुपये भेजने को कहा, शिकायतकर्ता ने उनके कहने पर उनके खाते मे 4000 रुपये भेजे, जिसके बदले साइबर ठगों ने 5200 रुपये भेजे। इन सभी रुपयों के लेन देन से जालसाजों ने शिकायतकर्ता का विश्वास जीत लिया और उसके एक लाख 5 हजार रुपए ठग लिए।