मनसा देवी मंदिर में किए डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन
पंचकूला, 14 अप्रैल (हप्र)
श्री माता मनसा देवी मंदिर में रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण करीब एक लाख 65 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इस मौके पर पंजाब के पूर्व मंत्री मनजिंदरजीत सिंह बिट्टा ने माता के चरणो में हाजिरी लगाई।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को चैत्र नवरात्र मेले के छठे दिन श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 27 लाख 60 हजार 217 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई। माता मनसा देवी मंदिर में लगभग श्री माता मनसा देवी मंदिर में 23 लाख 17 हजार 480 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 28 हजार 987 रुपये और चंडी माता मंदिर में 13,750 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 2 नग और चांदी के 63 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के दो और चांदी के 50 नग दान स्वरूप अर्पित की गये और एक लाख 65 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।