For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नौकरी दिलवाने के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी

07:14 AM May 02, 2024 IST
नौकरी दिलवाने के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 मई (हप्र)
शहर के सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारी की नौकरी देने का कथित लालच देकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में चंडीगढ़ के धनास स्थित ईडब्ल्यूएस कालोनी के रहने वाले करीब 188 लोगों ने थाने में शिकायत दी है। पीड़ित लोगों ने इस मामले को लेकर बुधवार को सारंगपुर थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया। इनकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। सारंगपुर पुलिस स्टेशन को दी शिकायत में धनास की रहने वाली पीड़ित सुनीता ने बताया कि उसकी मुलाकात धनास में एक व्यक्ति के साथ हुई थी। जिसने खुद को ठेकेदार बताते हुए कहा था कि उसे डीसी रेट पर चंडीगढ़ में सफाई कर्मी लगवाने का कांट्रेक्ट मिला है। इसके बाद वह अपने साथ अन्य लोगों को लेकर उसके पास पहुंची। जहां नौकरी लगवाने के नाम पर एक शख्स के 40 हजार मांगे। जो उसने गूगल पे के जरिए दे दिए।
बताया जा रहा है कि आपकी आवाज पार्टी के अध्यक्ष प्रेमपाल चौहान भी इस मामले में ठगी के शिकार हुए। लोगों के साथ वह भी पुलिस स्टेशन में पहुंचे थे। इलाके के आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र का कहना है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
बताया गया है कि करीब 400 लोगों से 40-40 हजार रुपए की ठगी की गई है। यह सफाई कर्मचारी पिछले 3 महीने से शहर के कई सरकारी स्कूलों में काम भी कर रहे थे। लेकिन खुद को ठेकेदार बताने वाले व्यक्ति ने उन्हें 3 महीने से वेतन नहीं दिया। तो इन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो इस मामले का खुलासा हुआ । आरोपी की पहचान राजेश के तौर पर हुई जोकि मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इस मामले में डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन एचपीएस बराड़ का कहना है कि शिक्षा विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×