मेडिकल स्टोर संचालक से लूट का एक आरोपी काबू
10:21 AM Sep 12, 2023 IST
रोहतक, 11 सितंबर (निस)
पुलिस ने गोहाना अड्डा स्थित मेडिकल दुकान संचालक के साथ हथियार के बल पर हुई लूट में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आर्य नगर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह की गोहाना अड्डा रोहतक पर सावन मेडिकोज के नाम से दुकान है। शनिवार सुबह दो लड़के दवाइयां मांगने के बहाने आये और पिस्तौल तानकर 10 हजार रुपये व एक मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Advertisement
Advertisement